चंदौली

चंदौली। मजदूर बहुल्य क्षेत्र में समस्याओं का अम्बार


दुलहीपुर। बुनकर मजदूर बाहूल्य क्षेत्र में एक बार फिर त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर राजनित सबाब पर है, आर्थिक रूप से मजबूत लोग विकास की गंगा बहाने का दावा करने के साथ ही अपने तरीके से लुभाने के लिए लगे हुए हंै वहीं आर्थिक रूप से कमजोर बुनकर मजदूर विकास करने के मुद्देपर लोगों के बीच अपने पक्ष में मजदान करने के लिए अपील कर रहे हैं ऐसे में आने वाला समय बतायेगा कि लोग विकास के मुद्देपर विश्वास कर अपना मतदान किये या फिर अन्य किसी लाभ से प्रेरित होकर मतदान किया। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अनेकों समस्याएं वर्षो से मुंह बाये खड़ी है जो चूनाव में मुद्दा भी बनती है। परन्तु चुनाव बीतने के बाद फिर वही ढाक के तीन पात साबित हो जाता है। जिसपर निश्चित ही बुनकर मजदूरों को विचार कर मतदान करना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि मुद्दें से हटकर आम चुनाव भी होने लगे हैं। इसलिए इतना आसान नहीं दिखता कि पंचायत चुनाव भी मुद्दे पर हो कारण कि यह चुनाव अत्यधिक निकटतम् लोगों के बीच वोट मांगने के पश्चात सम्पन्न होता है। वैसे हमें विकास के मुद्दों पर विश्वास कर अपना मतदान कर एक उदाहरण पेश करना होगा। जिससे आने वाले आम चुनाव में भी विकास का मुद्दा बने और लोग किसी लोक लुभावन वादे में न पड़ विकास करने वाले प्रत्याशी को पहचान कर अपना मतदान करें