चंदौली

चंदौली।हीरो मोटोकार्प ने किया जूम स्कूटर की लांचिंग


मुगलसराय। मोटर साइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकार्प ने मंगलवार को स्कूटर सेगमेंट में उन्नत तकनीक से लैस नया ११० सी०सी० स्कूटर $जूम लॉन्च किया। जूम स्कूटर की लांचिंग डा० अनिल यादव द्वारा नगर स्थित हीरो मोटोकार्प के शोरूम अवतार हीरो पर किया गया। इस अवसर पर संचालक अवतार सिंह ने उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया और जूम स्कूटर के खुबियों के बारे में बताते हुए कहा कि जूम स्कूटर की डिजाइन रोजाना सफर में रोमांच और उत्साह की तलाश करने वालों को ध्यान में रखकर बहुत ही सावधानी से विकसित किया गया है। यह उपभोक्ताओं को अपने समकालीन सभी स्कूटर से बेहतर अनुभव तथा असाधारण परफार्मेंस प्रदान करता है। जूम शक्तिशाली बीएस-६ अनुकूल इंजन के साथ आता है, इसमें आइडल स्टॉप – स्टार्ट सिस्टम आई३एस टेक्नोलाजी के फीचर के साथ नया डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लुटुथ कनेक्टिवीटी और साइड स्टैण्ड इंजन कट ऑफ के साथ एचआईसीएल टेक्नॉजी से लैस है जो रात के समय चमकदार व साफ प्रकाश प्रदान करता है जिससे रात में सफर करना आसान व सुरक्षित हो जाता है। यह तीन वैरिएंट – शीट ड्रम, कास्ट ड्रम और कास्ट डिस्क में आता है। इसकी शुरूआती कीमत क्रमश: रू० ७१३९९, ७४५९९, ७९४९९ रूपये रखी गयी है। यह देश भर में फैले हीरो मोटोकार्प के डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों में सरदार नरेन्द्रपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, भानु प्रकाश श्रीवास्तव, नवीनचंद्र मिश्रा, अजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।