Uncategorized

चन्दौली।समाज सेवा का संदेश देता है एनएसएस


सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में रविवार से सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प शिविर का उद्धाटन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा० आरिफ विभागाध्यक्ष राजनित शास्त्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। इस दौरान एनएसएस के उद्देश्य से स्वंय सेवकों को विस्तार से जानकारी दी। उद्धाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा० आरिफ विभागाध्यक्ष राजनित शास्त्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक संकल्प है। यह एक समाज सेवा है। वही विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर डा० शिव सहाय सिंह यादव ने कहा कि एनएसएस समाजिक कुरितियों को दूर करने का संदेश देता है। इसके पूर्व डा० अरूण उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अंखडता का संदेश मिलता है। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना और अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम प्रभारी डा० शमीम राईन द्वारा किया गया। इस मौके पर आभार कार्यक्रम अधिकारी डा० दया निधि सिंह यादव, संचालन डा० अभय वर्मा, शुभम सिंह, धर्मेन्द्र यादव, ऋषभ मोदनवाल, रिचा सिंह, अनिशा चौहान, भावना द्विवेदी, कंचन प्रजापति, चंदा प्रजापति, उजाला मिश्रा, मीनू गुप्ता, स्वाती पांडेय, तनु पांडेय, सुदर्शन, सुनील कुमार आदि स्वंय सेवक मौजूद रहे।