चन्दौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में नीति आयोग के इंडिकेटर्स संकेतकों की प्रगति के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपने विभाग से संबंधित निर्धारित संकेतको में बेहतर प्रगति सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान वित्तीय समावेशन के अंतर्गत संकेतको में कम प्रगति पाए जाने पर इसमें विशेष ध्यान देते हुए अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कृषि, उद्यान, कौशल विकास, चिकित्सा विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित संकेतको के सापेक्ष बेहतर प्रगति लाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के इंडिकेटर्स की प्रगति कम है उस पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के संस्थागत प्रसव, कम वजन के पैदा होने वाले बच्चों आदि से संबंधित इंडिकेटर्स पर विशेष ध्यान देते हुए प्रगति सुनिश्चित किए जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। सैमएमैम श्रेणी व कुपोषित बच्चों के पोषण पर प्रभावी कार्यवाही नहीं होने पर बेहद नाराजगी जताते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को ऐसे बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। कहा कि बच्चों के समुचित पोषण के साथ ही उनके माता-पिता, अभिभावकों की काउंसलिंग भी किया जाए तथा ऐसे बच्चों हेतु डाईट प्लान बनाकर उनके अभिभावकों को बताया जाए। कौशल विकास योजना के अंतर्गत बृहद रोजगार मेलों का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाए जाने की कार्यवाही की जा सके। वित्तीय समावेशन के अंतर्गत अधिक से अधिक मुद्रा लोन वितरण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना के विषय में जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करें। भौतिक प्रगति के साथ ही आंकड़ों को भी अपडेट रखा जाय।
Related Articles
चंदौली। १८.५ करोड़ की लागत से ९ प्रमुख मार्गो का होगा निर्माण
Post Views: 427 मुगलसराय। विधानसभा क्षेत्र के विकास के आयाम में एक और अध्याय जोड़ते हुए विगत दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर विधायक श्रीमती साधना सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के 9 प्रमुख मार्गों के निर्माण की संस्तुति की जिसे मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने व्यवहारिक रूप से […]
चंदौली।चेयरमैन ने लिया राजकीय महिला चिकित्सालय को गोद
Post Views: 531 मुगलसराय। चेयरमैन संतोष खरवार ने राजकीय महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर को भाजपा के सेवा ही संगठन के तहत गोद लिया। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय परिसर में टिनशेड खराब पड़े हैं। हैंडपंप की मरम्मत, आक्सीजन मशीन एक पखवाड़े के भीतर मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। केंद्र प्रभारी से मिलकर कहा कि शासन […]
चंदौली।शिक्षक हितों पर नजरे इनायत करें योगी सरकार: डा० राजेन्द्र
Post Views: 433 चहनिया। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार को लेकर रोष प्रकट किया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि विगत डेढ़ साल से प्राईवेट स्कूल बंद है जिनके शिक्षक व कर्मचारी भूखमरी के […]