चंदौली

चन्दौली। गूगल मीट से ३४ प्रधानों को दिलाया जायेगा शपथ


सकलडीहा। शासन के निर्देश पर दो दिवसीय शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विकास खंड में कुल 104 ग्राम प्रधानों में 67 गांव के ग्राम प्रधान और सदस्यों को शपथ दिलाया जायेगा। मंगलवार को पहले दिन कुल 34 गांव के प्रधानों को गूगल मीट के माध्यम से शपथ सचिव 12 बजे ऑन लाइन शपथ दिलायेंगे। 37 गांव के ग्राम प्रधान सदस्यों के अभाव में शपथ ग्रहण से वंचित रहेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम के 22 दिन बाद मंगलवार को प्रधान और ग्राम सदस्यों को शपथ दिलाया जायेगा। इसके लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन और मिनी सचिवालय और विद्यालय पर दो दिवसीय शपथ ग्रहण कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जायेगा। विकास खंड में कुल 104 ग्राम प्रधानों के सापेक्ष 67 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाया जायेगा। पहले दिन 34 दूसरे दिन 33 ग्राम प्रधानों को शपथ गूगल मीट के माध्यम से कराने के बाद शपथ पत्र भरकर जमा किया जायेगा। इस बाबत प्रभारी बीडीओ सुशील कुमार त्रिपाठी व प्रभारी एडीओ पंचायत पवन दुबे ने संयुक्त रूप से बताया कि शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दो दिवसीय है।