चंदौली

चन्दौली। चकिया के गांवों का दो करोड़ से होगा विकास


चकिया। ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत निर्धारित एजेंडे के अनुसार मंगलवार को ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें विकास के विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों द्वारा विचार और चर्चा की। बैठक में दो करोड़ 18 लाख के विकास प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। क्षेत्र पंचायत की बैठक में पिछली कार्रवाई को पढ़कर सुनाया गया जिसका अनुमोदन किया गया। बैठक में चतुर्थ राज्य वित्त क्षेत्र पंचायत निधि राज्य वित्त योजना और 15 वा क्षेत्र निधि केंद्रीय जिला परियोजना के तहत 2 करोड़ 18 लाख के प्रस्ताव सदस्यों द्वारा दिए गए। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में मनरेगा के क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत की कार्य योजना पर भी व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश बहादुर ने विभाग की जानकारियां साझा की। समाज कल्याण कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने अपने विभागीय योजनाओं का विस्तृत विवरण दिया। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध निंदा का प्रस्ताव पेश किया गया। बैठक में खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप यादव, एडीओ पंचायत नारायणदत्त तिवारी, विद्युत अवर अभियंता प्रमोद कुमार शर्मा, ब्लॉक संघ अध्यक्ष राम लाल यादव, प्रधान डॉक्टर के के सिंह, गोपाल पटेल, सीपी उपाध्याय, महेश यादव, इंजीनियर अवध नारायण जायसवाल सहित तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे संचालन लेखा लिपिक सिया लाल यादव ने किया।