चहनियां। लक्ष्मणगढ़ से रामगढ वाया रईया मुख्य मार्ग जो बाबा कीनाराम मठ जाता है वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मुख्य मार्ग पहले से ही क्षतिग्रस्त था ऊपर से बारिश हो जाने से क्षतिग्रस्त मार्ग के गढ्ढो में पानी भर गया है। जिससे लोग फिसलकर घायल हो रहे है। रईया के पास रोड बनाने के लिए महीनों से रखी गिट्टी राहगीरों के लिए मुसीबत साबित हो रही है। मंत्री, बिधायक, अधिकारी सभी लोग मार्ग मरम्मत को लेकर चुप्पी साध लिए है। लक्ष्मणगढ़ से रामगढ वाया रईया बाबा कीनाराम मुख्य मार्ग बिगत कई वर्ष से क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग में 5 किलोमीटर तक जगह जगह 2 से 3 फीट गहरे गढ्डे हो गये है। एक तो वैसे ही राह में चलना मुश्किल हो गया है ऊपर से लगातार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त गढ्डे युक्त मार्ग में पानी भरना तथा रईया में बान गंगा के पास रोड पर महीनों से दर्जनों ट्रक गिट्टी रख देने से पता ही नही चल रहा है कि कहां पानी है कहां गढ्ढा है । तीतर बितर गिट्टियों के कारण लोग गिरकर घायल हो रहे है । यह कितनी बडी बिडम्बना है कि बाबा कीनाराम जन्मोत्सव 2019 में प्रदेश का मुखिया मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी बाबा कीनाराम के दर्शन हेतु आये और मठ के चौमुखी विकास के लिए अनेको घोषणा मंच के माध्यम से किये लेकिन दो वर्ष ब्यतीत होने के उपरांत न तो कोई सड़क बन पाई न आस पास कोई विकास दिख रहा लोग अब अपने को छला महसूस कर रहे है।