चंदौली

चंदौली।गांव के विकास के लिए प्रतिनिधियों ने दिया प्रस्ताव


सैयदराजा। विकास खण्ड बरहनी सैयदराजा कार्यालय के सभागार मे ब्लाक प्रमुख सुनिता सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यो व ग्राम प्रधानो की बैठक सोमवार की अपराह्न आहुत की गयी। बैठक मे क्षेत्र पंचायत सदस्यो व ग्राम प्रधानो ने गांव के विकास व मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरो के मजदूरी समय से न मिलने की आवाज उठाई और कहा कि मनरेगा मजदूरो की मजदूरी 2 सौ 13 रूपया है। प्राइवेट में कार्य करने वालो मजदूरो की मजदूरी 3 सौ 50 रूपया है अगर मनरेगा मे कार्य कर रहे मजदूरो की समय से मजदूरी नही मिलती है और रोड, नाली, पंचायत भवन व साफ.सफाई के बारे मे ब्लाक प्रमुख व बीडीओ के सामने क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानो ने रखी। 75 ग्राम प्रधानो सहित 91 क्षेत्र पंचायत सदस्यो मे 75 प्रतिशत लोगो ने अपने अपने गावो का प्रस्ताव बनाकर ब्लाक प्रमुख को दिया। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यो की बातो को सुनने के बाद बीडीओ राहुल सागर ने कहा कि मनरेगा मे कम मजदूरी की जो आप कह रहे वह सही है लेकिन सरकार ने मनरेगा की जो मजदूरी तय किया है वही मिलेगा। तालाबो का सुन्दरणीकरण कराना तो आप सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अपने गांव के तालाब को सुन्दरणीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर दें। बैठक मे मुख्य रूप से एडीओ पंचायत राजकुमार, प्रधान गण राम भोग मौर्या, विशाल तिवारी, राम दुलार यादव, सोनू सिंह, कक्कू राय, पंकज शुक्ला,अरूण सिंह, विकास सिंह, मंजीत चौहान, शैलेन्द्र कुमार यादव, आलोक कुमार चौहान सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन एकाउंटेंट जियालाल ने किया।