पटना

बिहार के लोगों को गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत


पटना (आससे)। बिहार के लोगों को इस झुलसाती गर्मी से राहत मिलने की अभी कोई संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में बारिश के आसार नहीं है। पछुआ का प्रवाह कम होने पर कुछ शहरों में 28 अप्रैल के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है। पुरवा का प्रवाह बढऩे और उत्तर बिहार की ओर बारिश की स्थिति बनने के बाद दक्षिण बिहार के शहरों को ताप से आंशिक राहत मिल सकती है।

हालांकि, मौसमी परिस्थितियां फिलहाल कोई ऐसा संकेत नहीं दे रही हैं। अलर्ट वाले जिलों में लोगों की दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से खूब पानी पीने और तरल पदार्थ का सेवन बढ़ाने की अपील की है।