Uncategorized

चन्दौली। विद्युत मजदूर संगठन ने एसडीओ को सौपा ज्ञापन


सकलडीहा। स्थानीय विद्युत वितरण उपखण्ड तृतीय पर गुरूवार को विद्युत मजदूर संगठन ने अपने मांगों के समर्थन में एसडीओ आकाश सिंह को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाई की मांग किया। विद्युत मजदूर संगठन और विद्युत संविदा मजदूर संगठन के संरक्षक आरएस राय के आवाहन पर संगठन के पदाधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलनरत है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नियमित कर्मचारियों को टीजी, कार्यकारी सहायकों को ग्रेड वेतन 4200 तृतीय टाइम स्केल 6600 व टीजी पदोन्नति अवर अभियंता पर एवं संविदा कर्मियों के परिवार को अनुग्रह धनराशी पांच लाख से बढ़ाकर बीस लाख और कुशल श्रमिकों का वेतन 25 हजार और श्रमिकों को 22 हजार व कम्प्यूटर आपरेटरों को 25 हजार दिलाने की मंाग रखा। अंत में संविदा कर्मियों की 29 लम्बित समस्याओं के निदान के लिये एसडीओ को पत्रक सौपा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रत्नेश कुमार, चन्द्रप्रकाश पांडेय, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, मनोज पाल, नफीस अहमद, डीके पांडेय, सुदर्शन पाल, धर्मेश, गिरीश कुमार, पंकज, सुभाष सोनकर, बीरेन्द्र पाल, अजय पांडेय, विकास, कमलेश, बाबूराम, झूरी, विपिन, संजय आदि मौजूद रहे।