चंदौली

चन्दौली। ५० कोविड बेड का विधायक ने किया शुभारम्भ


चन्दौली। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त ऑक्सीजन व बेड़ों की उपलब्धता बनी रहे मरीजों को ऑक्सीजन व बेडो के अभाव में मरीजों को कहीं दिक्कत न हो इसके लिए लगातार जनपद में कोविड अस्पताल से लैस किये जा रहे है। साथ ही सभी आवश्यक प्रबंध कर संचालन करते हुए मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। शनिवार को पीडीडीयू नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारे में नव निर्मित ऑक्सीजन प्लांट व 50 कोविड बेडो का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित हो इसके लिए विधायक साधन सिंह ने व जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने आक्सीजन मशीन ऑपरेट करने वाले कर्मचारी से संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। विधायक द्वारा बताया गया कि केंद्र व प्रदेश सरकार महामारी से निपटने के लिए प्रभावी कदम लगातार उठा रही है मरीजों को किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो स्वास्थ्य सुविधाएं घर तक मिले इसके लिए भी बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। घर.घर स्क्रीनिंगए संदिग्ध मरीजों में कोविड कीट का वितरण किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और मरीज महामारी का शिकार न हो। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी द्विवेदी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।