चन्दौली। जिले के दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में प्रथम बार टी-20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान पर किया गया। जिसका शुभारम्भ डीएम चन्दौली संजीव कुमार और समापन एएसपी प्रेमचंद ने किया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट और उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया। उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि डीएम संजीव सिंह ने कहा कि व्यक्ति तन से नहीं मन से दिव्यांग होता है। दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। अनेक दिव्यांगों ने आज अपनी दिव्यांगता को नजर अंदाज कर विश्व में भारत का मस्तक ऊंचा किया है। ेंमन में विकलांगता की भावना नहीं लाना चाहिए। हमे हर समस्याओं को सामना करते हुए आगे बढऩा चाहिए। कहा गया है कि जो व्यक्ति मन से हार गया वह शरीर से मजबूत होकर जीत नहीं सकता है। मन में सकारात्मक भावना होनी चाहिए और खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल भावना से खेला खिलाड़ी ही आगे बढ़ता है। समापन सत्र के मुख्य अतिथि एसएसपी प्रेमचंद ने कहा कि जिले में पहली बार मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आयोजित यह प्रतियोगिता काबिले तारीफ है। दिव्यांग भी मतदाता होते हैं। उन्हें भी वहीं अधिकार है जो सामान्य व्यक्ति को है। दोनों ही टीमों ने बेहद सौहार्द से मैच खेला। दोनों ने दिल जीत लिया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट और उत्तर प्रदेश दिव्यांग एसोसिएशन के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ० अरुण सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों को अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की जरूरत है। इस अवसर पर दिव्यांग बन्धु डॉ० उत्तम ओझा, सुमित सिंह, डॉ० संजय चौरसिया, जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजबहादुर सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी कन्हैया यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरबी यादव, पिंटू रसराज, धर्मेंद्र यादव, रणजीत मौर्य आदि लोग थे। कार्यक्रम का संयोजन राकेश यादव रौशन ने किया।
Related Articles
चंदौली I मातृभाषा सप्ताह के समापन पर पुरस्कार वितरण
Post Views: 993 चहनियां। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा सप्ताह का समापन हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरीक के आयोजन एवं पुरस्कार वितरण के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय हृदयपुर के परिसर में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा सप्ताह का आयोजक गत 21 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2021 तक आयोजित था। जिसमें विभागीय आदेश निर्देश के क्रम में सप्ताह के […]
चंदौली I जनसेवक को सदैव मिलता है सम्मान:एसडीएम
Post Views: 414 सकलडीहा। तहसील सभागार में सोमवार को अमीन संघ की ओर से विदाई समारोह और अनुसेवक संघ की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम डा० संजीव कुमार और तहसीलदार डा० वंदना मिश्रा सेवानिवृत्त अमीन महेन्द्र कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही नवनिर्वाचित अनुसेवक संघ के […]
Goa Municipal Election Result: पणजी की 30 में से 25 सीटों पर बीजेपी आगे, 5 पर कांग्रेस को बढ़त
Post Views: 570 गोवा में निकाय चुनावों के लिए मतों की गिनती जारी है. यहां 6 नगर पालिकाओं, पणजी सिटी कॉर्पोरेशन के 30 वॉर्डों, 22 पंचायत वार्डों और एक जिला पंचायत सीट के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे. निकाय चुनावों में बीजेपी लीड कर रही है. जानिए ताजा स्थिति क्या है. 5 सीटों […]