Uncategorized

चन्दौली I जवानों ने जंगलों में चलाया कांबिंग अभियान


नौगढ। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बल के जवानों ने चकरघट्टा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों जंगलों पहाडिय़ों गुफाओं कंदराओं अडाऱो जलसोतो तक नक्सलियों की टोह मे सघन कांबिंग अभियान चलाया। जवानों ने राहगीरों चरवाहो व ग्रामीणों से मिल कर नक्सलियों की क्षेत्र मे आवाजाही तथा संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता बरतने वालो के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल करके उनमे जिलास्तरीय व थाना पुलिस चौकीयों के सी यू जी नंबर अंकित विश्वास पर्ची वितरित करके अपील किया कि सूचना देने वाले का नाम व मोबाइल नंबर पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने बताया कि गांव बस्तियों मे किसी भी अनजान चेहरे की बार बार आवाजाही हो या किसी ब्यक्ति के कार्यो पर संदिग्धता प्रतीत होने एवं संविधान तथा समाज विरोधी कार्य को बढावा देना तथा नक्सली गतिविधियों की सक्रियता की जानकारी होते ही तत्काल स्थानीय थाना पुलिस चौकी को सूचित करना चाहिए। जिससे मौके पर पुलिस बल के जवानों को भेजकर आवश्यक पूछ ताछ व जांच पड़ताल करके कृत कार्यवाही अमल में लाई जा सके। सी यू जी नंबर पर कोई भी सूचना दे सकता है। जिसका नाम पता व मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जाएगा। कांबिंग अभियान में प्रभारी निरीक्षक राम उजागिर थानाध्यक्ष राजेश सरोज सहित पुलिस व पी ए सी बल के जवान शामिल रहि।