TOP STORIES राष्ट्रीय

चमोली आपदाः केद्रीय मंत्री निशंक मौके पर पहुंचे, एनडीआरएफ के 90 जवान रवाना


ऋषिकेश। चमोली के रेणी गांव में ग्लेशियर टूटने के बाद आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ के 90 जवान मौके लिए रवाना हुए हैं। वायु सेना के चिनूक सहित अन्य हेलीकॉप्टर आपदा राहत कार्य में जुटे हैं। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। वह सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संपर्क में हैं।

निशंक ने चमोली रवाना होने से पूर्व जौलीग्रांट में पत्रकारों से कहा कि आपदा की घड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस तत्परता के साथ अधिकारियों को दिशा -निर्देश देते हुए लोगों को राहत दिलाई है वह सराहनीय है। गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री भी काफी गंभीर है। उन्होंने उत्तराखंड को पूरी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया हैं।

उन्होंने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को सौंपेंगे। उत्तराखंड का आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।