Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

चलती कार पर तेंदुए ने मारा झपट्टा, 3 वन कर्मियों सहित 13 लोग जख्मी


जोरहाट, : असम के जोरहाट जिले में एक तेंदुए ने लोगों पर हमला बोल दिया। इस हमले में तीन वन कर्मचारियों समेत 13 लोग घायल हो गए। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, घटना 26 दिसंबर के जोरहाट जिले के तेओक के पास चेनिजन स्थित वर्षा वन अनुसंधान संस्थान के आसपास हुई। जोरहाट जिले के पुलिस अधीक्षक मोहन लाल मीणा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘हमले में 3 वन कर्मियों सहित 13 लोगों जख्मी हो गए। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी सभी की हालत खतरे से बाहर है।’

तेंदुए ने सुबह-सुबह किया हमला

जोरहाट जिले के एक वन अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमले की सूचना उन्हें सुबह 10:30 बजे मिली थी। जब अधिकारी की टीम इलाके पर पहुंची तो, तेंदुए ने 2 वन कर्मियों पर हमला किया हुआ था। विभाग की दूसरी टीम भी मौके पर पहुंची और तेंदुए को शांत कराने की कोशिश में जुट गए। वन अधिकारी ने कहा कि हमारी तीन टीमें अभी यहां हैं। बता दें कि अनुसंधान संस्थान के पास लगभग 200 बीघा का वन क्षेत्र फैला हुआ है और आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ वहीं से आया होगा।