Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

चलती ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करना सोनू सूद को पड़ा महंगा


नई दिल्ली, । कोरोनावायरस की वजह से लगे देश में लॅाकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने एक्टर सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म ट्विटर से सोनू सूद ने एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वो चलती ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस 22 सेकेंड के वी़डियो को 13 दिसंबर को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो पर 553 K से भी ज्यादा व्यूज और 33.9 K से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।

विडियो पोस्ट कर बुरे फंसे सोनू सूद 

गौरतलब है कि सोनू के इस वीडियो से लोग इंटरनेट पर खुश होने से ज्यादा उनके इस कारनामे से नाराज दिख रहे हैं। दरअसल, सोनू सूद जिस तरह ट्रेन के गेट पर बैठे हैं, वो काफी खतरनाक है। भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेन के गेट के नजदीक बैठना गैर-कानूनी है। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। एक यूजर ने लिखा, ‘ट्रैन के दरवाजे पर बैठ के यात्रा करना दुर्घटना को निमंत्रण देना है।आप लाखो लोगो के प्रेरणा स्त्रोत हो,करोड़ो लोग आप के प्रशंशक है।

आप के ऐसा करने से आप के प्रशंशक भी ऐसा कर सकते हैं। अतः कृपया इस वीडियो को डिलीट कर लोगो को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गलत नहीं हूं तो सोनू सूद ने जो किया वो बेहद असुरक्षित और रेलवे द्वारा प्रतिबंधित है। एक सार्वजनिक शख्सियत होने के नाते, आपको इस तरह के बेतुके काम करने से बचना चाहिए। भारत के युवा आपका आचरण करते हैं इसलिए जिम्मेदारी से काम लें। आपको धन्यवाद।’

बता दें कि सोनू सूद को इस वीडियो पर जीआरपी मुंबई (मुंबई रेलवे पुलिस) ने भी ट्वीट किया। ट्विट में मुंबई रेलवे पुलिस ने लिखा,’ @SonuSood फुटबोर्ड पर यात्रा करना फिल्मों में ‘मनोरंजन’ का स्रोत हो सकता है, रियल लाइफ में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें।’

.