Latest News मनोरंजन

Bigg Boss 16: कंटेस्टेंट्स के जज्बात से खेल गए बिग बॉस, एक साथ रो पड़े सभी घरवाले


नई दिल्ली, : बिग बॉस के घर में दो वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को छोड़कर सभी घरवाले दो महीने से बिग बॉस हाउस में बंद हैं। इस बार बिग बॉस खुद गेम खेल रहे हैं, इसलिए हर हफ्ते कोई न कोई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलता है। इस घर में 24 घंटे बंद सदस्य कभी-कभी अपना आपा खोकर अन्य घरवाले को ऐसी बात कह जाते हैं, जो उन्हें चुभ जाती है। हाल ही में प्रियंका और अर्चना के बीच भी एक बड़ा झगड़ा देखने को मिला, जहां अर्चना ने एक्ट्रेस के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया। 2 महीने में कई कंटेस्टेंट्स ने खुद को संभाला, तो कई सदस्य ऐसे रहे जो बहुत ही ज्यादा टूट गए। लेकिन इस बार बिग बॉस खुद घरवालों के जज्बातों से खेलते हुए नजर आए।

बिग बॉस के इस टास्क से रो पड़े घरवाले

बिग बॉस ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है। आगामी एपिसोड के इस प्रोमों में कई घरवालों की आंखें नम होती हुई दिखाई दी। कैप्टेंसी, नॉमिनेशन और राशन टास्क के बाद अब बिग बॉस ने घरवालों से ऐसा टास्क करवाया जिससे घरवाले अपने जज्बात काबू नहीं कर सके और रो पड़े। बिग बॉस के घर में इस हफ्ते एक टास्क होने वाला है, जिसमें एक्टिविटी एरिया में घरवालों के नाम का एक स्टैंड रखा गया। जिसमें तीन खाने बनाए गए। जिसमें पहले खाने में सदस्यों के घर से आई चिट्ठी, दूसरे खाने में फैन द्वारा बोली गईं बातों की चिट्ठी और तीसरे खाने में कैप्टेंसी की दावेदारी का ऑप्शन घरवालों को दिया गया। यहां देखें पूरा वीडियो।

इन सदस्यों ने कैप्टेंसी छोड़ उठाया घरवालों का खत

पिछले दो महीने से बिग बॉस के घर में अपने जज्बातों को दबाए कई घरवालों ने फैंस की नसीहत और कैप्टेंसी की दावेदारी को छोड़कर अपने परिवार से आई चिट्ठियों को चुना। इस प्रोमों में शालीन और निमृत नजर आ रहे हैं और दोनों ने ही बिग बॉस के घर में मजबूत बने रहने के लिए अपने घरवालों के चिट्ठी उठाई। शालीन अपने घर से आए खत को देखने के बाद बिग बॉस से कहते हैं कि मुझे कुछ और दिख ही नहीं रहा है। शालीन के पिता ने उनके खत में लिखा था, ‘तुम खुश रहो और खूब एन्जॉय करो’। इस बात को पढ़ने के बाद शालीन ने कहा कि कोई यहां पर खुश नहीं रहने देता। तो वही निमृत भी अपने चिट्ठी पड़ते हुए सिसक-सिसक कर रोईं और उन्होंने कहा, ‘वीर तुम बढ़े चलो’। अपने खतों को पढ़कर घरवालों के जज्बात उमड़ पड़े।