औरैया: पाता रेलवे स्टेशन के समीप कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के वैगन कपलिंग अलग हो जाने की वजह से दो भागों में बंट गए। सोमवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे यह घटना हुई। वैगन अलग होने का एहसास होने पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक दी। कानपुर जा रही मालगाड़ी अचानक दो टुकड़ों में बट जाने पर रेलवे में खलबली मच गई।
लोको पायलट की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया। मामले की जानकारी रेलवे कंट्रोलर को दी गई। इस दौरान इटावा की ओर जा रही पैसेंजर पाता स्टेशन से गुजर रही थी। डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) लाइन पर मालगाड़ी के दो टुकड़े होते देख पैसेंजर ट्रेन में बैठे यात्रियों ने शोर मचाया।
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी की जा रही है। घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।। अलग हुए वैगन को जोड़ते हुए मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। यह मशक्कत तकरीबन 40 मिनट तक रही।