Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

चिकित्सीय उपकरणों के लिए भारत को देगा 2.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद


  • भारत में केोरोना के कारण बिगड़े हालात को देखते हुे नॉर्वे ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। बुधवार को नार्वे सरकार ने ने कोरोना संकट को दूर करने के लिए भारत को को 2.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने का ऐलान किया। इस संकट में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए नॉर्वे सरकार ने कहा कि वह WHO, रेड क्रॉस इंटरनेशनल फेडरेशन और रेड क्रिसेंट सोसायटी के माध्यम से भारत को मौद्रिक मदद पहुंचाएगा जिससे भारत को एम्बुलेंस, रक्तदान सेवाएं शुरू करने और चिकित्सा हेल्पलाइन उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

भारत में नॉर्वे के राजदूत हंस जैकब फ्राइडेनलुंड ने कहा, ‘सबसे पहले, हम अपनी गहरी सहानुभूति भेजते हैं और अपने सभी भारतीय मित्रों को समर्थन देते हैं। नॉर्वे भारत और उसके लोगों को WHO और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से धन के माध्यम से योगदान दे रहा है। हम संकट के इस समय में आपके साथ खड़े हैं, इस उम्मीद के साथ कि दूसरी लहर जल्द ही खत्म हो जाएगी।’