Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

चिलचिलाती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, जानें- दिल्‍ली में कब होगी बारिश,


नई दिल्ली, मौसम विभाग ने बता दिया है कि राजधानी दिल्‍ली में कब बारिश होगी। अभी दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। विभाग ने बताया है कि इस क्षेत्र में 16 और 17 जून को बारिश होने के अनुमान हैं। कुछ इलाकों में लू की स्थिति से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। आईएमडी के पूवार्नुमान में कहा गया है कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।

वहीं, अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना है। अधिकतम 43 व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह दिन तक हर रोज वर्षा हाने के आसार है। पांच दिन के लिए यलो अलर्ट भी जारी। बुधवार तक पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा और 16 जून से चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत मिलने की संभावना है।