Latest News नयी दिल्ली पटना राष्ट्रीय

Pappu Yadav: अब बीमा भारती के बाद पप्पू करेंगे नामांकन, बदल लिया इरादा


पटना। पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव (Pappu Yadav) अभी तक अड़े हैं। वह लगातार राजद (RJD) को यह सीट छोड़ने की बात कह रहे हैं। बता दें कि महागठबंधन में पूर्णिया सीट (Purnia Seat) राजद के खाते में गाई है।

 

राजद ने यहां से बीमा भारती (Bima Bharti) को प्रत्याशी को बनाया है। वहीं, कांग्रेस (Congress) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर पप्पू यादव पूर्णिया सीट से मैदान में उतरते हैं तो वह महागठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे।

इस बीच, पप्पू यादव ने अपने नामांकन की डेट फाइनल कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है। आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें।

देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है। आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें🙏🏼!

बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई राज़द के…— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 31, 2024

इसके साथ लालू यादव (Lalu Yadav) से अपील करते हुए कहा कि बिहार में इंडी गठबंधन के बड़े भाई राजद के प्रमुख आदरणीय लालू जी से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें, कांग्रेस के लिए छोड़ दें।

पहले 2 अप्रैल को करने वाले थे नामांकन

बता दें कि पप्पू यादव ने पहले कहा था कि वह 2 अप्रैल को नामांकन कर सकते है, लेकिन उन्होंने डेट बढ़ा दी है।वहीं, राजद प्रत्याशी बीमा भारती (Bima Bharti) ने तीन अप्रैल को नामांकन की घोषणा की है। इसका मतलब है कि बीमा भारती के बाद अब पप्पू यादव नामांकन करेंगे।

पप्पू यादव ने नामांकन को लेकर अपनी तैयारी भी शुरु कर दी है। पूर्व सांसद लगातार क्षेत्र भ्रमण भी कर रहे हैं और अपने कार्यालय अर्जुन भवन में नामांकन को प्रभावी बनाने के लिए समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक भी कर रहे हैं।