Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan: सवाईमाधोपुर जिले में कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, हादसे में छह लोगों की मौत


जयपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में बनास पुलिया के निकट एक कार और ट्रैक्टर में हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई्र। वहीं दो बच्चे घायल हो गए। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। सीकर जिले में खंडेला निवासी एक परिवार के आठ सदस्य सवाइमाधोपुर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन करने के लए जा रहे थे कि रास्ते में यह हादस हुआ।

 

परिवार रविवार को सुबह करीब पांच बजे खंडेला से सवाईमाधोपुर के लिए रवाना हुआ था और आठ बजे यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर तेज गति के कारण कार और ट्रैक्टर में टक्कर हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि मृतकों में मनीष शर्मा, अनीता, संतोष, कैलाश शर्मा, पूनम एवं सतीश शर्मा शामिल है।

‘सभी की मौके पर ही मौत’

सभी की मौके पर ही मौत हो गई हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सवाईमाधोपुर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

मृतकों की कपड़ों की जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर उनके स्वजनों से संपर्क कर सूचना दी गई। शवों को उनके गांव पहुंचाया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया । पुलिस ट्रेक्टर चालक की तलाश कर रही है। प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मृतकों के प्रति संवेदना जताई है।