बीजिंग, : चीन का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत हेनान है। इस प्रांत में कोविड के मामलों में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यहां करीब 90 प्रतिशत लोग अब कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।
केंद्रीय हेनान प्रांत के स्वास्थ्य आयोग के निदेशक कान क्वानचेंग ने कहा, 6 जनवरी 2023 तक प्रांत की कोविड संक्रमण दर 89.0 प्रतिशत है। प्रांत की आबादी 9.94 करोड़ है। इसका मतलब है कि अधिकारी के अनुसार हेनान में लगभग 8.85 करोड़ लोग अब कोविड पॉजिटिव हो सकते हैं।
दिसंबर के बाद अस्पताल जाने वालों की संख्या हुई कम
कान क्वानचेंग ने कहा कि अस्पताल जाने वाले मरीजों की संख्या दिसंबर के मध्य में चरम पर थी। मगर, इसके बाद अब इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। यह तब हुआ, जब चीन ने अपनी कठोर ‘जीरो-कोविड’ नीति को अचानक हटा लिया, जो महामारी शुरू होने के बाद से थी। इसमें लॉकडाउन, क्वारंटाइन और सामूहिक परीक्षण शामिल थे। मगर, इसकी वजह से पूरे चीन में जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।