Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में संसद का नया सत्र 9 जनवरी से, प्रधानमंत्री प्रचंड के विश्वास मत पर होगी चर्चा


काठमांडू,  प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की नियुक्ति के बाद नेपाल का पहला संसद सत्र सोमवार को शुरू होगा। इस दौरान अध्यक्ष और प्रतिनिधिसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सत्र में प्रधानमंत्री प्रचंड के विश्वास मत पर भी चर्चा होगी।

बैठक की अध्यक्षता करेंगे पशुपति शमशेर जेबी राणा

द राइजिंग नेपाल अखबार के मुताबिक, पहली बैठक की अध्यक्षता सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य पशुपति शमशेर जेबी राणा करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के आह्वान पर दोनों सदनों की बैठक सोमवार दोपहर एक बजे शुरू होगी। प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता संसद भवन में प्रतिनिधि सभा की पहली बैठक को संबोधित करेंगे।