TOP STORIES राष्ट्रीय

चीन के साथ अब तक हुई नौ दौर की बैठकें, जमीन पर कोई खास प्रगति नहीं: जयशंकर


नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ सैन्य गतिरोध के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि दोनों देशों के सैन्य कमांडरों ने अब तक नौ दौर की बैठकें की हैं। हालांकि, नहीं धरातल पर प्रगति देखी गई।

विदेश मंत्रालय मंत्री ने विजयवाड़ा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “सैन्य कमांडरों (भारत और चीन के) ने अब तक नौ दौर की बैठकें की हैं, हमारा मानना है कि कुछ प्रगति हुई है, लेकिन यह अभी तक एक तरह की स्थिति में नहीं है जहां जमीन पर इसकी अभिव्यक्ति दिखाई दे रही है।”

यह कहते हुए कि वार्ता जारी रहेगी, जयशंकर ने कहा कि यह बहुत जटिल मुद्दा है, क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि जमीन पर क्या हो रहा है। उन्होंने कहा, ” आपको भूगोल जानना होगा (जैसे) कौन सी स्थिति और क्या हो रहा है, यह सैन्य कमांडरों द्वारा किया जा रहा है। पिछले वर्षों की घटनाओं के बाद हमने चुनौती को पूरा करने के लिए बहुत बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात किया है।”