Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

चीन के हेनान प्रांत में मिला पहला H3N8 बर्ड फ्लू केस, चार वर्षीय लड़का पाया गया संक्रमित


बीजिंग, । दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं था कि चीन के हेनान प्रांत में बर्ड फ्लू के H3N8 (H3N8 Bird Flu) स्ट्रेन से मानव के संक्रमित होने का पहला मामला मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने एक बयान में इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इससे संक्रमण का लोगों में फैलने का जोखिम कम है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने क्या कहा,

दरअसल, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि जिस बच्चे में बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन मिला है। उसे बुखार सहित कई अन्य लक्षण मिले। जिसके बाद चार वर्षीय लड़के की स्वास्थ्य जांच की गई तो वह वायरस से संक्रमित पाया गया। एनएचसी के अनुसार, बच्चे का कोई भी करीबी वायरस से संक्रमित नहीं था। इसमें कहा गया है कि बच्चा अपने घर में पाले गए मुर्गियों और कौवे के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है।