Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.3- EMSC


बीजिंग। चीन (China) के किंघई (Qinghai) में शनिवार को तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। यूरोपीयन मेडिटेरेनीयन सिस्मोलाजिकल सेंटर (European Mediterranean Seismological Centre) ने इसकी जानकारी दी । EMSC के अनुसार यह भूकंप 10 किमी की गहराई पर आया।

पिछले सप्ताह यून्नान में आया था 5.5 तीव्रता का भूकंप

दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के निंगलांग काउंटी में रविवार, 2 जनवरी 2022 को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.5 दर्ज की गई थी। भूकंप के कारण करीब 22 लोग जख्मी हो गए। इसका केंद्र लिजिआंग शहर में निंगलांग काउंटी से 60 किलोमीटर दूर है और योंगनिंग नगर से तीन किलोमीटर दूर है।

उत्तरी ताइवान में भूकंप के तेज झटके

ताइवान के उत्तरी भाग में सोमवार की शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है और उसका केन्द्र द्वीप के पूर्वी तट में हुआलीन शहर के पूर्व में समुद्र तल से 28.7 किलोमीटर की गहराई में था। राजधानी ताइपे में भूकंप के झटके से भवन की दीवारों में दरारें पड़ गईं।