Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Covid केस बढ़ने पर कैसे मिलेगा कारोबारियों को कर्ज, FM ने बैंकरों के साथ की चर्चा


नई दिल्‍ली, । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक कर कोरोनावायरस के ओमिक्रोन स्वरूप के संभावित आर्थिक व्यवधानों से निपटने के लिए बैंकों की तैयारी का जायजा लिया। वित्त मंत्रालय के मुताबिक बैंकों के चैयरमैन एवं प्रबंध निदेशकों के साथ हुई इस ऑनलाइन बैठक में सीतारमण ने कृषि, खुदरा और एमएसएमई के साथ ही कोविड के चलते व्यवधान का सामना करने वाले क्षेत्रों को समर्थन बढ़ाने को कहा।

इस दौरान सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए किये गये उपायों के क्रियान्वयन को लेकर बैंकों द्वारा उठाये गये कदमों की भी समीक्षा की गई। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘समीक्षा बैठक के दौरान सीतारमण ने भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से घोषित कोविड-19 महामारी से संबंधित उपायों को लागू करने के लिए सार्वजनिक बैंकों द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों और भविष्य में किसी व्यवधान से निपटने के लिए उनकी तैयारियों का आकलन किया।’’

कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक स्वरूप ओमीक्रोन से महामारी की तीसरी लहर की आशंका के कारण कई घरेलू रेटिंग एजेंसियों ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि का अनुमान घटा दिया है। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने जहां चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 9.4 प्रतिशत से कम कर 9.3 प्रतिशत कर दिया है। वहीं ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने वृद्धि दर के अनुमान को 10 प्रतिशत से कम कर 8.5-9 प्रतिशत कर दिया है।