Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

चीन में सामने आया ओमिक्रोन का पहला मामला,


  • बीजिंग, । कोरोना वायरस का नया वैरिएंट अबतक दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है। चीन में भी इसका पहला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को तियांजिन की पोर्ट सिटी में इसका पहला मामला दर्ज किया गया है। तियांजिन स्वास्थ्य आयोग के निदेशक गु किंग ने एक साक्षात्कार में बताया कि नया वैरिएंट यूरोप से देश में आया है। बताया जा रहा है कि पहला संक्रमित पोलैंड का नागरिक है जो वारसा से यहां आया है।

तियांजिन के जरिए चीन में प्रवेश करते समय इस शख्स में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था। इसके बाद उसे क्वारंटीन किया गया और नमूनों की जांच की गई, जिसमें एसिम्पटोमेटिक केस के रूप में पहचान हुई। अब तक इस फ्लाइट में यात्रा करके आए किसी भी व्यक्ति में ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शहर में ओमिक्रान के प्रसार को रोकने के लिए तियांजिन अधिकारियों ने एक विशेष चिकित्सा दल के साथ एक विशेष उपचार क्षेत्र की भी योजना बनाई है।