Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

चुनावी जनसभाओं में भीड़ जुटाने के लिए दिहाड़ी पर लोग लाती है कांग्रेस: मायावती


  • लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। इस दौरान उनके निशाने पर अन्य दल भी रहे। मायावती ने कहा कि कांग्रेस के बारे में ये सर्वविदित है कि कांग्रेस अपनी आम जनसभाओं और चुनावी जनसभाओं में भीड़ जुटाने के लिए ज्यादातर दिहाड़ी पर लोग लाती है। जिस दिन कांग्रेस की रैली होती है, दिहाड़ी में काम करने वाले मजदूर बहुत खुश होते हैं और कहते हैं कि आज हमें काम नहीं करना पड़ेगा।

बसपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख के चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं मिलते हैं। अब तो कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं बचा है। मायावती ने कहा कि देश में बीएसपी अकेली ऐसी पार्टी है जो कांग्रेस और अन्य पार्टियों की तरह अपने संगठन को चलाने और चुनाव लड़ने के लिए भी बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों से आर्थिक मदद नहीं लेती है, न ही इसके एवज में उन्हें राज्यसभा आदि में भेजती है।