Latest News उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड पंजाब राष्ट्रीय

चुनावी मैदान में चित कांग्रेस इंटरनेट मीडिया में हिट, यूजर कर रहे तरह-तरह के कमेंट


नई दिल्ली, । पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इन राज्यों के चुनावी मैदान में भले ही वह चारों खाने चित हो गई है, लेकिन इंटरनेट मीडिया में वह हिट है। कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं राहुल गांधी व नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और जमकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

राहुल पर तंज

फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा ने ट्वीट किया, ‘संदेश स्पष्ट और जोरदार है, कांग्रेस के पास ‘गांधी परिवार’ को छोड़ने और नए सिरे से शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, अन्यथा पार्टी खत्म हो गई है।’ एक यूजर ने ट्वीट किया है, ‘राहुल गांधी के लिए ब्रेक लेने का यह सही समय है। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी शुरू हो रही हैं।’

राहुल पर निशाना

स्तंभकार व लेखक आनंद रंगनाथन ने राहुल का मजाक उड़ाया है। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘यात्री राहुल गांधी ध्यान दें। थाई एयरवेज की दिल्ली से बैंकाक की उड़ान टीजी 316 अब प्रस्थान के लिए तैयार है। आपसे अनुरोध है कि सुरक्षा जांच करा लें और ग्राउंड स्टाफ से तुरंत संपर्क करें। यह आखिरी और अंतिम काल है।’

निशाने पर सिद्धू

लेखक अर्णब राय ने सिद्धू पर ट्वीट किया है, ‘सिद्धू ने कांग्रेस के लिए वही किया है जो क्रिकेटर रहते वे कई बार कर चुके हैं, अच्छे बैट्समैन को रन आउट कराने के बाद खुद भी आउट हो गए हैं।’ एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, क्या सिद्धू चुनाव में मिली हार के बाद वापस टीवी में लौटेंगे। ट्वीट में कहा गया है, ‘ब्रेकिंग न्यूज, पंजाब एक्जिट पोल के नतीजे देखने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा को फोन किया है। अर्चना पूरन सिंह को सतर्क हो जाना चाहिए।’

सिद्धू की भगवंत मान से तुलना

एक यूजर ने सिद्धू की तुलना पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान से की है। उसने लिखा है, ’14 साल पहले द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में एक प्रतिभागी के तौर पर भगवंत मान सिद्धू के सामने खड़े थे। आज वह उस राज्य का मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं जहां सिद्धू कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘मान और आप दोनों के लिए क्या विश्वसनीय यात्रा है।’