इस्लामाबाद । इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी अब फंडिंग के मामले में चुनाव आयोग के राडार पर आ गई है। दरअसल, पार्टी की फंडिंग को लेकर एक रिपोर्ट सामने आने के बाद ये सब कुछ हुआ है। इसके साथ ही पार्टियों को मिलने वाला विदेशी चंदा भी एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों की हलचल की बड़ी वजह बना है। चुनाव आयोग को मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान की पीटीआई को न सिर्फ विदेशों से चंदा हासिल हुआ है बल्कि कंपनियों से भी बड़ी तादाद में चंदा मिला है। इसमें यहां तक कहा गया है कि जिन अकाउंट से ये हासिल हुआ है उनको छिपाया गया है। पाकिस्तान के अखबार डान के मुताबिक इन कंपनियों की डिटेल और इनके खातों की बड़ी देनदारी को भी छिपाया गया है।
पाकिस्तान के चुनाव आयोग के मुताबिक पीटीआई ने पार्टी फंड में दी जाने वाली या चंदे की गलत जानकारी मुहैया करवाई है। इसमें यहां तक कहा गया है कि स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान की रिपोर्ट बताती है कि पीटीआई को 10.64 लाख रुपये की रकम बतौर चंदा मिली है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद को पार्टीअब उन लोगों और उनके बैंक अकाउंट्स को पता लगाकर खंगाला जा रहा है, जहां से ये रकम आई है। डान की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी को लेकर हुए इस खुलासे के बाद अब इमरान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि इसमें कुछ गलत हुआ है। इसके बाद भी कई तरह के सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं।