Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार से लखनऊ में होंगी प्रियंका


  • नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राज्य में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार शाम से एक सप्ताह के लिए लखनऊ में होंगी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वह अपने सप्ताह भर के दौरे के दौरान लखनऊ में राज्य के नेताओं और पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी।

सूत्रों ने कहा कि वह राज्य में पार्टी की चुनावी तैयारियों का आकलन करने के लिए घोषणापत्र समिति और चुनाव समिति के साथ बैठकें करेंगी।