चेन्नै (एजेन्सियां)। श्रीलंका को क्लीनस्वीप करने के बाद इंगलैंड की टीम बुधवार को भारत पहुंच गई। भारत और इंगलैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट चेन्नै में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से खेला जाएगा। जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम और सपोर्ट स्टाफ सुबह चेन्नै पहुंचे। भारत पहुंचने के बाद इंगलैंड की टीम सीधे होटल चली गई जहां दोनों टीमों के लिए बायो बबल बनाया गया है। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कल रात ही यहां पहुंच गए जबकि चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत आज सुबह पहुंचे। टीम के कोच रवि शास्त्री मुंबई से यहां पहुंचे हैं। इंगलैंड क्रिकेट ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल से टीम के चेन्नै पहुंचने की वीडियो शेयर की है। कप्तान विराट कोहली बुधवार की शाम को पहुंचेंगे। दोनों टीमें होटल लीला पैलेस में रूकी हैं जहां बायो बबल बनाया गया है। टीमें छह दिन तक क्वारंटीन में रहने के बाद दो फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगी। टीमों का कोरोना टेस्ट भी होगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट १३ फरवरी से खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट डे नाइट होगा। सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में उसी की सरजमीं पर २-१ से पटखनी दी थी वहीं इंगलैंड की टीम श्रीलंका को २-० से हराकर भारत पहुंची है।
Related Articles
भारतीय बल्लेबाजोंको पैर जमानेकी जरुरत-अंशुमान गायकवाड
Post Views: 550 नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड ने कहा है कि इस समय भारतीय बल्लेबाजों का पैर न चल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है और पैर हिलाने की क्षमता या अक्षमता उनकी मानसिकता का हिस्सा है। आस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट शृंखला के पहले मैच की दूसरी पारी में मात्र ३६ […]
Asian Games Day 13 कुश्ती में सोनम ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल भारत के पदकों की संख्या 91 हुई
Post Views: 303 चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के 13वें दिन भारत को कई मेडल जीतने की उम्मीद है। भारत 100 मेडल के आंकड़ें से 14 कदम दूर है। याद दिला दें कि भारत ने 12वें दिन यानी गुरुवार को तीन गोल्ड मेडल जीते। भारत ने अब तक 21 गोल्ड, 32 […]
Google पर भी छाए Virat Kohli, ऑफ फील्ड कर दिया है यह कमाल
Post Views: 462 नई दिल्ली, । भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं बल्कि, गुगल पर जलवा बरकरार है। इस साल गूगल पर जिन भारतीय खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। उनमें विराट कोहली टॉप पर हैं। इससे पहले इस साल जून तक विराट […]