धानापुर। थाना क्षेत्र के नौली गांव में चोरों ने बीती रात एक व्यक्ति के घर में घुसकर सोने चांदी के गहने व पचास हजार रूपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी ने चोरी की घटना की सूचना धानापुर थाने में दर्ज कराया है। बताया जाता है कि नौली गांव निवासी जीवानंद मौर्य के घर में बीती रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर कमरे में रखे संदूक व अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने की अंगूठी, पायल, मंगलसूत्र, कान की बाली समेत 50 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। घटना उस समय हुई जब परिवार अपनी चार माह की बेटी दिवंशी की मौत का सदमा झेल रहा था। दो दिन पहले ही बच्ची की मौत हुई थी। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला। परिवार ने तुरंत धानापुर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी त्रिवेणी लालसेन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व 19 सितंबर को अहिकौरा गांव में भी इसी तरह की घटना हुई थी। वहां स्वेता के घर से ढाई लाख रुपये की चोरी हुई थी। यह घटना उनके पति राधेश्याम पाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के दो दिन बाद हुई थी। गांव में दहशत का माहौल है। थाने से कुछ दूरी पर धीरज शर्मा के घर से साइकिल भी चोरी हो गई है।
——————–