वाराणसी

छठ पूजा पर महानगरों से घर जाने वाले यात्रियों का सिलसिला बदस्तूर जारी



छठ पूजा मनाने महानगरों से घर जाने वाले यात्रियों का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। बिहार जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रही। मुम्बई अहमदाबाद, सूरत अम्बाला, चंडीगढ़, दिल्ली, पटियाला, चेन्नई आदि से आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिली। कन्फर्म सीटें नहीं मिलने से यात्री कोचों के दरवाजे , गलियारे और सीटों के बीच जमीन पर बैठ कर कर यात्रा करने को विवश हैं। शनिवार को बनारस -पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस ,लिच्छवी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस,पवन एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस,नई दिल्ली -बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, मुम्बई बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस, मुम्बई एलटीटी -रांची एक्सप्रेस,नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, दादर सेंट्रल बलिया स्पेशल, अहमदाबाद -दरभंगा, कानपुर सेंट्रल -गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस, गंगा सतलुज एक्सप्रेस समेत पूजा स्पेशल ट्रेनें ठसाठस भरी रहीं। बनारस, कैंट वाराणसी सिटी और काशी स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन को लेकर आरपीएफ और जीआरपी की टीम लगातार चक्रमण करती रही। प्लेटफार्मों पर अनावश्यक भीड़ रोकने के लिए यात्रियों को बनारस स्टेशन एवं कैंट स्टेशन पर बने होल्डिंग एरिया में ठहराया गया। स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि भारतीय रेलवे ने छठ पर्व के पर कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।
जिनमें से २५ ट्रेनें कैंट स्टेशन को गुजरेगी। इनमें ०४२२६ और ०१०५२ जैसी विशेष ट्रेनें शामिल हैं। जो वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के बीच चलेंगी। ट्रेन संख्या ०४२२६ हर सोमवार को चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में ५,००० स्क्वायर फीट का बड़ा होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इस क्षेत्र में बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और मेडिकल सुविधा उपलब्ध करायी गर्यी है ताकि किसी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने एक विशेष टीम तैनात की है। सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि यात्रियों की आवाजाही पर रीयल-टाइम मॉनिटरिंग हो सके। स्टेशन निदेशक के अनुसार अनारक्षित टिकट की बिक्री के आंकड़ों से यह पहले ही पता चल जाता है कि कितनी भीड़ आने वाली है। उसके अनुसार अतिरिक्त व्यवस्था और वैकल्पिक उपाय किए जाते हैं। इस बार छठ पर्व का उल्लास स्टेशनों पर साफ दिख रहा है। रेलवे ने पहले से अधिक बेहतर इंतजाम किए हैं। वहीं स्टेशन पर यात्री अब छठ पर्व के गीत सुनकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।