News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ कांग्रेस विवाद: कांग्रेस के 35 विधायक पहुंचे दिल्ली, होगा बड़ा फैसला!


  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जारी विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा है. सीएम भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुलाकात के बाद भी विवाद अभी थमा नहीं है. कांग्रेस के 35 से अधिक विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि दर्जन भर से विधायक आज दिल्ली आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में जारी अंदरूनी कलह अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है. दरअसल छत्तीसगढ़ में ढाई ढाई साल सीएम बने रहने के मसले पर पिछले 2 महीने से घमासान छिड़ा हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच तल्खी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.

कांग्रेस आलाकमान पर है भारी दबाव
राहुल गांधी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शीर्ष पद के दावेदार टीएस सिंहदेव से मुलाकात की थी. बैठक के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई.’ पुनिया ने मुख्यमंत्री राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक में भाग लिया. इन दोनों नेताओं की राहुल गांधी के साथ बैठक तब हुई, जब सिंहदेव के राज्य में शीर्ष पद के लिए कथित दावे के बीच बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद की मांग की गई थी.