News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में पुलिस केंप का ग्रामीण लगातार कर रहे विरोध,


  • रायपुर: बीजापुर जिले के सिलगेर में पुलिस केम्प का ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध जारी है और अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है, भाजपा जांच दल तैयार कर सिलेगर जाने की तैयारी कर रही है तो वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इस पूरे मामले की न्याययिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार ये स्पष्ट करें कि सरकार किसके साथ है नक्सलियों के या ग्रामीण के।

दरसल बीते 15 दिनों से सिलगेर कैम्प के विरोध में ग्रामीण लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है और इस बीच एक बार गोली कांड में 3 लोगो की मौत और 18 से अधिक लोग घायल हो चुके है हालाकि इन सभी लोगो को पुलिस नक्सली बात रही है तो ग्रामीण उन्हें आम आदिवासी बात रहे है,एक ओर कैम्प के सामने केम्प का विरोध करते ग्रामीणों की भीड़ है तो वही अब इस पूरे मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है।

भाजपा नेता संतोष बाफना ने तो सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पहले ये स्पष्ट करें कि वो किनके साथ है ग्रामीणों के या फिर नक्सली के तो वहीं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद आदिवासियों के साथ निरंतर अत्याचार हो रहा है और बिना ग्राम सभा के ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा कर वहां पुलिस कैंप तैयार किया जा रहा है ऐसे में ग्रामीण दहशत में है साथ ही कांग्रेस सरकार आदिवासी ग्रामीणों की हत्या का भी जिम्मेदार है और जिनकी हत्या हुई है उन्हें नक्सली बताकर खुद को बचाने का प्रयास सरकार कर रही है साथ ही जब ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं तो प्रशासन को ग्रामीणों की राय लेकर बीच का रास्ता निकालना चाहिए।