News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP : बड़ी जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- परिवारवाद की राजनीति को जनता ने दी तिलांजलि


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद विकासवाद की राजनीति के प्रतीक बनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जरूर उभरे हैं। विधानसभा चुनाव में पहली बार मैदान में उतरे सीएम योगी ने गोरखपुर शहर सीट से न सिर्फ बड़ी जीत दर्ज की बल्कि 37 वर्ष बाद यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार की लगातार वापसी का इतिहास रच डाला। राज्य में फिर से भगवा लहराने के बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे सीएम योगी सभी कार्यकर्ताओं को इस बड़ी जीत की बधाई दी। इस दौरा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखा।

भाजपा की प्रचंड बहुमत की जीत सुनिश्चित होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्साह और उमंग के साथ भगवा गुलाल-अबीर के रंग में झूमते कार्यकर्ताओं के बीच शाम को पार्टी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। यहां ‘आएंगे तो योगी ही…’ चुनावी गीत के बीच योगी के पहुंचते ही परिसर ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा। जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि जनता ने आज पूरी तरह परिवारवाद, जातिवाद और वंशवाद की राजनीति को तिलांजलि दे दी है।

गुरुवार शाम को प्रदेश मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा चार राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ पुन: अपनी सरकार लाने में सफल रही है। यूपी में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सहयोगी दल अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ प्रचंड बहुमत की जीत प्राप्त की है। जनता और विचार परिवार के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना के बारे में तमाम प्रकार के जो भ्रामक प्रचार दो-तीन दिन से चलाए जा रहे थे, यूपी की जनता की ताकत ने उन्हें दरकिनार कर दिया।

उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक समय देने के लिए पीएम प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सभी केंद्रीय मंत्री व पदाधिकारियों के सहयोग से यह जीत मिली है। यह प्रचंड बहुमत भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को यूपी की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है।

‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र पर ही काम करने का संकल्प दोहराते हुए योगी ने कहा कि जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति को पूरी तरह तिलांजलि देते हुए भाजपा को जीत दिलाई है। कोरोना काल में भी बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे और बिना झुके जो काम किया, वह एक-एक कार्यकर्ता को आज यशस्वी बना रहा है।