Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोरोना के दौरान ट्रैफिक जंक्शनों और बाजारों पर भटकने को मजबूर भिखारी और आवारा लोग,


  • दिल्ली हाई कोर्ट ने एक याचिका पर नोटिस जारी किया. इस याचिका में भिखारियों और आवारा लोगों को ट्रैफिक जंक्शनों और बाजारों में भीख मांगने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है, जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके और उनका पुनर्वास किया जा सके. इसके साथ ही याचिका में भिखारियों के लिए भोजन, चिकित्सा और आश्रय की मांग की गई है.

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन जारी है. हालांकि, इस दौरान भी ट्रैफिक जंक्शनों के आस-पास भारी संख्या में भिखारियों को देखा जा रहा है. इसी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इसमें भिखारियों और आवारा लोगों के लिए भोजन, चिकित्सा और आश्रय देने की मांग की है.

कोरोना कहर के बीच भी देश में कई भिखारियों को भिख मांगते देखा जा रहा है. ऐसे में हर किसी को डर है कि कहीं भिखारी कोरोना के खतरे को बढ़ा न दें.

भिखारियों के पास नहीं है मास्क-सैनिटाइजर

कोरोना से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर बेहद जरूरी है लेकिन, लॉकडाउन की स्थिति में भी ये लोग भीख मांगने को मजबूर हैं. ऐसे में इनके पास न तो मास्क हैं और न ही सैनिटाइजर.