News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद


बीजापुर, एएनआइ। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए हैं। बस्तर के इंस्पेक्टर जनरल पी सुंदरराज ने बताया कि ये मुठभेड़ पुटकेल के जंगल में हुई है। शहीद असिस्टेंट कमांडेंट 168 बटालियन में तैनात थे।

सीआरपीएफ अधिकारी ने आगे बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल भी हुआ है। सुंदरराज बताया कि मुठभेड़ बासगुड़ा थाना क्षेत्र के उसूर प्रखंड के तिम्मापुर से सटे पुटकेल के जंगलों में हुई।

शहीद असिस्टेंट कमांडेंट का नाम एसबी टिर्की था। वो झारखंड के रहने वाले थे। एनकाउंटर अभी भी जारी है।