नई दिल्ली, । CGPSC SSE Prelims Admit Card 2021: छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा सीजीपीएससी एसएसई प्रिलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड 2021 को डाउनलोड किए जाने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर एक्टिव किया गया। बता दें कि सीजीपीएससी द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी 2022 को किया जाना है।
इन स्टेप में करे सीजीपीएससी प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया है उन्हें पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही दिए गए एडमिट कार्ड प्रिंट के लिंक क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आइडी व पासवर्ड भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र स्क्रीन पर देख पाएंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवरों को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।