पटना

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री की गाइड लाइन जारी: ब्लॉक, अनुमंडल और जिलों में भी दर्ज करायी जा सकती है शिकायत


(आज समाचार सेवा)

पटना। मंत्रिमंडल सचिवालय ने 12 जुलाई से शुरू होने वाले जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर विस्तृत गाइड लाइन जारी कर दिया है। महीने के प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोमवार को यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय देशरत्न मार्ग में दिन के 11 बजे से होगा।

विभाग से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम सोमवार को गृह, राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान एवं भूतत्व, तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधी विषयों पर चर्चा होगी। द्वितीय सोमवार को स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण, एससी-एसटी कल्याण्र अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी कला संस्कृति एवं युवा, वित्त विभाग, श्रम संसाधन एवं सामान्य प्रशासन तथा तृतीय सोमवार को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, पीएचइडी, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, उद्योग, गन्ना उद्योग, नगर विकास एवं आवास, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण परिवहन, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना एवं विकास, पर्यटन, भवन निर्माण, सूचना एवं जनसंपर्क वाणिज्य कर एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित विषय लिये जायेंगे।

दूसरे सप्ताह से जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम हो रहा है इस लिए तालिका में सूचीवद्ध विभागों से संबंधित विषय लिये जायेंगे। कोविड महामारी के चलते 300 से 400 आवेदकों को आमंत्रित किया जायेगा। मोबाइल एप से अपनी समस्या व शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था की गयी है। जिनके पास मोबाइल की सुबिधा नहीं है वे वैसे आवेदक, बीडीओ, एसडीओ, डीएम कार्यालय में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

जिलास्तरीय पदाधिकारी आवेदक की शिकायत को मोबाइल एप में दर्ज करेंगे। इसके लिए ओवदक को अपना आधार कार्ड या किसी निकटतम व्यक्ति का आधार देना होगा। दूर जिलों आवेदक को पटना लाने की व्यवस्था संबद्ध जिलों जिलाधिकारी करेंगे। उनके रात्रि आवासन और भोजन की भी व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए प्रमंडलों में जिलों को संबद्ध किया गया है।

अररिया एवं कटिहार पूर्णिया प्रमंडल में होंगे उनके आवासन की व्यवस्था बेगूसराय, किशनगंज एवं पूर्णिया जिला भी पूर्णिया प्रमंडल इनके आवासन की व्यवस्था समस्तीपुर में, सहरसा एवं सुपौल जिला कोसी प्रमंडल के लिए रात्रि आवासन मुजफ्फरपुर, भागलपुर एवं बांका जिला भागलपुर प्रमंडल में जिनके लिए रात्रि आवासन नालंदा में तथा पश्चिम चंपारण एवं मधेपुरा के लिए रात्रि आवासन की व्यवस्था वैशाली जिला में होगा।