गोरखपुर,। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को जनता दर्शन में मिलकर गुहार लगाने वाले गगहा थाना क्षेत्र के पीड़ितों को न्याय मिल गया है। एक ही तरह का आवेदन होने के कारण मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच कराने का निर्देश मंडलायुक्त को दिया था। एक दिन में जांच पूरी होने के साथ पीड़ितों को न्याय भी मिल गया है। मंडलायुक्त ने बांसगांव के एसडीएम को निर्देश दिया है कि पीड़ितों को उनकी जमीन से न हटाया जाए और उनपर हुई 151 की कार्रवाई को वापस लेने का आश्वासन भी दिया गया है। न्याय मिलने के बाद पीड़ितों ने मुख्यमंत्री एवं प्रशासन के प्रति आभार जताया है।
यह है मामला
सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जमीन से जुड़े एक ही तरह के मामले को लेकर 17 लोग पहुंचे थे। सभी लोग गगहा थानाक्षेत्र के हाटा बुजुर्ग गांव के थे। एक ही तरह का आवेदन देखकर मुख्यमंत्री ने किसी भू माफिया की संलिप्तता की आशंका जताते हुए मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को जांच का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने बांसगांव के एसडीएम एवं गगहा के थानेदार को अपने कैंप कार्यालय बुलाया। पीड़ित भी वहां बुलाए गए थे।