प्रयागराज अतीक अहमद की मौत के बाद अब भी लगातार उसकी दबंगई के वीडियो सामने आ रहे हैं। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो साल 2014 का है।
साल 2014 का है वीडियो
2014 में अंजना टंडन के खुल्दाबाद स्थित घर में घुसकर अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने मकान खाली करने के लिए धमकाया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अतीक अहमद अपने हथियारबंद आदमियों के साथ उस मकान में घुसते नजर आया है। बता दें कि तब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी। इसलिए ना तो कोई कार्यवाही हुई ना एफआईआर लिखी गई। इसके बाद साल 2017 में मुकदमा लिख कर पुलिस ने एक्शन लेना शुरू किया।
साल 2017 में लिखा गया मुकदमा
जानकारी के अनुसार यह मामला साल 2014 का है। हालांकि तीन साल बाद इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया था। भाजपा की सरकार बनने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की थी। पुलिस ने अतीक अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया था। बता दें कि इससे पहले भी अतीक अहमद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुुए थे।