Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

जब पुलिस के सामने Raj Kundra पर चीख पड़ीं थी शिल्पा, कहा- ‘क्यों किया ये सब…’


  1. नई दिल्ली। पोर्नोग्राफी मामले में फंसे राज कुंद्रा (raj kundra) का आज उनका पुलिस हिरासत में आखिरी दिन है। 27 जुलाई को उनकी पुलिस हिरासत खत्म हो रही है। बता दें कि बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ऐप पर अपलोड करने का आरोप है। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) पर भी कई तरह के सवाल उठने लगे थे जिसके बाद शिल्पा को भी पुलिस के तमाम सवालों का सामना करना पड़ा था। जी हां, 23 जुलाई को राज कुंद्रा के घर की तलाशी लेने और शिल्पा शेट्टी से पूछताछ करने के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच उनके जुहू स्तिथ घर पहुंची।

वहीं जब राज कुंद्रा को लेकर क्राइम ब्रांच शिल्पा के पास पहुंची तो, एक्ट्रेस का रिएक्शन देखने लायक था। सूत्रों के मुताबिक, राज कुंद्रा को देखते ही शिल्पा जोर से चीख पड़ीं। एक्ट्रेस ने अपने पति से कहा कि इस ‘हमारे पास ऊपर वाले का दिया सब कुछ है तो फिर ऐसी कौन सी जरूरत थी, जो ये सब करना पड़ा ? इससे परिवार का नाम भी खराब हुआ बदनामी भी हुई। हमारे हाथ से कई एंडोर्समेंट और बिजनेस डील्स निकल चुके हैं।’ बता दें कि न्यूड फिल्मों के कारोबार के सिलसिले में पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के घर जाकर उनसे पूछताछ की थी।