Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान से आतंकियों के खिलाफ मिलकर एक्शन लेंगे चीन और पाकिस्तान


  • बीजिंग: चीन और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को ‘आतंकवाद का गढ़’ बनने से रोकने और आतंकवादी ताकतों को वहां से निकालने के लिए युद्धग्रस्त देश में ‘संयुक्त कार्रवाई’ शुरू करने का निर्णय लिया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। चीन के दक्षिण पश्चिमी शहर चेंगदू में शनिवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजीआन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बैठक के दौरान, वांग और कुरैशी ने ‘अफगान मुद्दे पर संयुक्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।’ इसके अलावा चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वांग ने कुरैशी के साथ हुई बातचीत में कहा कि एक पड़ोसी होने के नाते अफगान स्थिति का चीन और पाकिस्तान पर सीधा प्रभाव पड़ेगा इसलिए दोनों देशों के लिए यह आवश्यक है कि आपसी सहयोग को मजबूत करें और परिवर्तन पर प्रतिक्रिया दें। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कुरैशी की चीन की यात्रा के दौरान यह एक महत्वपूर्ण एजेंडा था।