नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Scam Case में बीते 14 महीने से जेल में बंद दिल्ली के पू्र्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की है।
शराब घोटाला केस में ईडी और सीबीआई दोनों एजेंसियों द्वारा आरोपी बनाए गए मनीष सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की है।
इस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दोपहर दो बजे सुनवाई का समय दिया है। बता दें कि इससे पहले सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए अदालत ने 15 अप्रैल तक उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है।