आज़मगढ़

जमीनी रंजिश में पूर्व महिला प्रधान की पीट-पीटकर हत्या


आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के बड़ौदा खुर्द गांव में मंगलवार को आबादी की विवादित जमीन पर टीनशेड रखने को लेकर एक पक्ष द्वारा पूर्व महिला प्रधान की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मारपीट मृतका के पति सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा था। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। पति ने छह लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
बड़ौदा खुर्द गांव निवासी कौशिल्या देवी (46) पत्नी राजेश 2010 से 2015 तक गांव की निर्वाचित प्रधान रहीं। पट्टीदार राजकुमार से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।  मुकदमा दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। मंगलवार की दोपहर कौशिल्या देवी पक्ष के लोग आबादी की जमीन में टिनशेड रख रहे थे। जिसे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया। गालीगलौज के साथ ही दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे निकल आए और मारपीट होने लगी। दूसरे पक्ष द्वारा किए गए हमले में कौशिल्या देवी, उनके पति राजेश व देवरानी घायल हो गईं। घटना के चलते गांव में अफरातफरी मच गई। परिजन तीनों को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर पहुंचे। जहां  कौशिल्या को मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के तीन बेटे बताए गए हैं। पूर्व प्रधान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद से हमलावर घर छोड़कर फरार हैं। मृतका के पति राजेश ने हमलावर पक्ष के राजकुमार, दीपक सहित छह लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।