Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

जमीन से जुड़े आरोपों के बीच RSS एक्टिव, भैयाजी जोशी को मिल सकती है राम मंदिर प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी


  • उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जारी राम मंदिर के निर्माण पर हर किसी की नज़र है. हाल ही में जमीन खरीद से जुड़े विवाद के कारण राम मंदिर ट्रस्ट पर काफी सवाल खड़े हुए थे. इन तमाम आरोपों के बीच अब राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ (RSS) सक्रिय हुआ है, माना जा रहा है कि जल्द ही मंदिर निर्माण की देखरेख के जिम्मे को बदला जा सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व में RSS के सहकार्यवाह रहे भैयाजी जोशी को अब मंदिर निर्माण प्रोजेक्ट के देखरेख की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

यूपी चुनावों पर भी RSS की नज़र
इतना ही नहीं, RSS के मौजूदा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले भी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों तक यूपी में ही प्रवास करेंगे, ताकि विधानसभा चुनावों की गतिविधि पर संघ की नज़र रहे. RSS की कोशिश है कि मंदिर निर्माण से जुड़े विवाद को खत्म किया जाए, ताकि किसी तरह का विपरीत माहौल ना बन पाए. ऐसे में अब ये फैसला लिया जा रहा है.